बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह, द्वारा एसडीएम रविन्द्र कुमार, सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स के साथ महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने और शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना गुलावठी क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले कावंड़ मार्गों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा तथा महाशिवरात्रि,कॉवड यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
डीएम व एसएसपी ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत काँवड़ मार्गों का किया निरीक्षण