शिकारपुर : मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे स्थित श्री साईनाथ अशोक ट्रस्ट शिकारपुर के तत्वाधान में श्री साईं धाम का पंचिंग वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री साईं धाम परिसर में साई पालिका 11 परिक्रमा साईं धाम प्रांगण में ही संपन्न हुई जिसमें नगर विद्या क्षेत्र के सभी धर्मों के सैकड़ों महिला पुरुष अनुयायियों ने भाग लिया साईं बाबा का मंगल स्नान प्रातः 8:00 हुआ इस दौरान श्री धाम परिसर के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात बॉर्बी फकीरा एंड पार्टी दिल्ली व रासबिहारी मयूर ग्रुप दिल्ली के द्वारा धार्मिक भजनों का कार्यक्रम हुआ धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनमोहन गर उद्योगपति अहमदाबाद श्रीमती अनीता लोधी विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ट्रस्ट साईं परिवार राष्ट्रीय संस्थापक सदस्य गण आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया श्री साईं धाम का पंचम वार्षिकोत्सव