दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या हुई 20, कर्फ्यू जारी

 कहीं आग तो, कहीं पथराव, कहीं तेजाब तो, कहीं गर्म पानी, उपद्रवी फेंक रहे जवानों के ऊपर


 आधी रात को हाईकोर्ट ने की हिंसा पर सुनवाई: एनएसए ने देर रात दौरा कर अधिकारियों के साथ की बैठक


 शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर हेड कांस्टेबल के परिवार वाले धरने पर बैठे


नई दिल्ली : नार्थ ईस्ट दिल्ली में सीएए विरोधी एवं सीएए समर्थकों के बीच तीन दिनों से जारी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल लाए गए घायलों में से चार और ने दम तोड़ दिया है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना कि इन लोगों की अस्पताल लाए जाने से पहले ही मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा 2 घायलों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उधर दिल्ली हाईकोर्ट ने आधी रात को हिंसा पर सुनवाई करते हुए घायलों को बड़े अस्पताल में भर्ती कराए जाने एवं उनका समुचित इलाज किए जाने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति एस. मुरलीधरन एवं न्यायमूर्ति अनूप जे. मनमानी की पीठ ने दिल्ली पुलिस से हिंसा पर पूरी रिपोर्ट देने को कहा है।
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली की हिंसा पर कल दोपहर बाद से तीन बार अधिकारियों के साथ बैठक किए जाने के बाद आधी रात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने हिंसा वाले क्षेत्रों का दौरा किया तथा लोगों से बात की। डोभाल के साथ कमिश्नर अमूल्य पटनायक, स्पेशल कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव भी मौजूद थे। उन्होने डीसीपी के आफिस में पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग एवं देर रात एनएसए के दौरे के बाद हिंसा वाले क्षेत्रों में पुलिस की मदद के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। 15 अतिरिक्त कंपनियां भी नार्थ ईस्ट दिल्ली में भेजी गईं हैं तथा उपद्रवियों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। आज सुबह भी उपद्रवियों ने गोकुलपुरी के कबाड़ी बाजार में एक दुकान में आग लगा दी गई, परन्तु पुलिस ने आग बुझाकर स्थित पर तत्तकाल काबू पा लिया। इससे पहले शाम को खजूरीखास में जब पुलिस राउंड पर थी तो उपद्रवियों ने घर की छत से गर्म पानी फेंककर उन्हे आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। करावलनगर में पुलिस पर तेजाब से हमला किया गया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी झुलस गए।
हिंसा के कवरेज के दौरान मीडिया के लोगों पर भी हमला किया गया, कैमरे तोड़ दिए गए। मौजपुर में “जेके 24×7 न्यूज चैनल” के पत्रकार आकाश को गोली लगी, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एनडीटीवी के दो पत्रकारों पर भी हमला किया गया, एक पत्रकार का दांत टूट गया। “अमर उजाला” के फोटो जर्नलिस्ट शुभम के साथ भी मारपीट की गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।हिंसा वाले क्षेत्रों में ड्रोन एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए उपद्रवियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उधर राजस्थान के सीकर में दिल्ली की हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल रतनलाल शर्मा के परिवारवाले एवं गांव के लोग रतनलाल को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। सांसद व अधिकारी उन्हे मनाने में जुटे हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने रतनलाल की पत्नी को पत्र लिखकर शोक व्यक्त किया है तथा हिंसा में घायल शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा के परिजनों से भी बात कर मदद का भरोसा दिया।