दिल्ली हिंसा व होली के मद्देनजर पहासू में हुई शान्ति समिति की बैठक

पहासू : दिल्ली में हुई हिंसा और होली के पर्व के मद्देनजर पहासू पुलिस चौकी में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान क्षेत्रवासियों से शान्ति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की गई वीरवार को पहासू पुलिस चौकी परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई इस अवसर पर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई जगह विरोध के मामले सामने आ रहे हैं दिल्ली में हिंसा हो गई है इस तरह की अफवाहों से हमें सावधान रहना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाना चाहिए शिकारपुर क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, ने कहा कि आगामी दिनों में होली का त्यौहार भी है हमें आपसी भाईचारे को बरकरार रखना होगा यदि असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं तो पुलिस उनसे सख्ती के साथ निपटेगी शिकारपुर क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, ने कहां कि पुलिस का सहयोग करें इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।