दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर असिस्टेंट कमिश्नर ने नोएडा में की शांति समिति की बैठक

नोएडा : दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर नोएडा सेक्टर 12 / 22 पुलिस चौकी पर असिस्टेंट कमिश्नर ने शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें हिन्दू व मुस्लिम समाज के गणमान्य, संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई । सभी से वार्ता की गयी तथा अपेक्षा की गयी कि सभी समुदाय के लोग आपस में भाईचारा सौहार्द बनायें रखेंगे, तथा बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा आपस में सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगों को सचेत,जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि एवं कानून व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए।