यूपी के कई शहरों में एलर्ट जारी मेरठ, सहारनपुर में कड़ी चौकसी
अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक: अमित शाह ने भी बुलाई हाई लेवल मीटिंग
नई दिल्ली : सीएए के विरोध में दिल्ली में हो रही हिंसा आज तीसरे दिन भी जारी है। आज सुबह मौजपुर में उपद्रव व पथराव के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई । हिंसा में मृतकों की संख्या अब 7 हो गई है। कल एक हेड कांस्टेबल सहित 4 लोगों की मौत हुई थी। शाहदरा के एसीपी अमित शर्मा की सर्जरी की गई, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दिल्ली में फिलहाल 5 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। हिंसा वाले क्षेत्रों में सैकड़ों घरों के शिशे टूटे पड़े हैं।
दिल्ली के मौजपुर एवं ब्रह्मपुर इलाके में आज सुबह से ही सीएए के विरोधी एवं सीएए समर्थक हुए आमने-सामने और दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। यहां करीब दो घंटे तक जमकर पथराव हुआ, इस दौरान पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था। पुलिस की एक जिप्सी पथराव के समय वहां आई भी परन्तु वह भी भारी पथराव देखकर वापस लौट गई। करीब दो घंटे के बाद बड़ी संख्या में पुलिस एवं आरएएफ के जवान पहुंचे तब जाकर स्थिति पर काबू पाया गया।
"दिल्ली के हिंसा वाली सड़कों पर जिधर देखो जली हुईं गाड़ियां ही गाडियां: इतनी भयंकर आगजनी"
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उप राज्यपाल से मिलने का समय मांगा। वहीं दोपहर बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली की हिंसा के संबंध में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। उधर यूपी के सहारनपुर एवं मेरठ में एलर्ट जारी कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। कानपुर व गाजियाबाद में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से शांति और अमन बनाए रखने की अपील की है। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा को सही नहीं ठहराया जा सकता है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कमिश्नर से हिंसा पर काबू पाने के लिए कहा है।