दिल्ली से एक और बड़ी ख़बर कॉन्स्टेबल को बनाया निशाना, और  मृतकों की संख्या 27 पर पहुँच गई

 दिल्ली : अंकित शर्मा दिल्ली कॉन्स्टेबल को बृजपुरी इलाके में दबंगों ने मंगलवार को अंकित शर्मा को निशाना बनाया 22 साल के  अंकित शर्मा  ड्यूटी से मंगलवार शाम को अपने घर जा रहे थे  जिसको बृजपुरी इलाके में दबंगों ने घेर कर गोली मार दी  और  चांदबाग की पुलिया के पास नाले में मार कर फेंक दिया गया lबताया जाता है गोली मारने के बाद धारदार हथियार से गला कान नाक पर भी वार किए गए हैं जिसमें बुधवार को ब्रिज पूरी इलाके में चांद बाग कहीं जाने वाली पुलिया के पास नाले के कचरे में दबा मिला दिल्ली में 2 कॉन्स्टेबल सहित अहिंसा मैं मारे गए लोगों की संख्या 27 पहुंच गई है।