गाजियाबाद पाँच लाख की शराब सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

 आबकारी विभाग एवं थाना लिंकरोड पुलिस को मिली बड़ी सफलता


गाजियाबाद : सौ पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार
जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे। विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक 28/2/2020 को आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 व, थाना लिंक रोड को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान थाना लिंक रोड व आबकारी पुलिस ने हरियाणा मार्का सौ पेटी शराब और टाटा 407 सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार थाना लिंक रोड पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक मूल रुप से धनराज पुत्र रामकुमार जिला सोनीपत हरियाणा का निवासी है । पुलिस ने पूछताछ में पाया कि होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा मार्का देशी शराब को ले जा रहा था । सौ पेटी शराब हरियाणा उप निरीक्षक मानवेंद्र ने बताया कि शराब की कीमत लगभग 500000, लाख रुपए की मानी जा रही है । थाना लिंक रोड उप निरीक्षक मानवेंद्र ने बताया की आरोपी को डावर तिराहा चौकी महाराजपुर से गिरफ्तार किया।