जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगाया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

बुलन्दशहर : तहसील बुलन्दशहर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने फरियादियों की समस्या, शिकायतों को सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए समाधान दिवस में 50 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग को शिकायतें प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता है और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, ने पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिए इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर समाधान दिवस में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया समाधान दिवस में सीएमओ डॉ केएन तिवारी, डीडीओ एस.पी. मिश्र, पीडी  सर्वेश चंद्र, एसडीएम डॉ0 सदानंद गुप्ता, डीएफओ  गंगा प्रसाद, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।