बुलन्दशहर : महाशिवरात्रि पर्व को भव्य रूप से तथा शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, ने आहार, अनूपशहर, रामघाट, में महाशिवरात्रि पर्व पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया उन्होंने आहार स्थित अम्बकेश्वर महादेव मन्दिर का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग पानी की व्यवस्था शौचालय एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं 18 फरवरी तक सुनिश्चित करने के भी निर्देश एसडीएम एवं सीओ को दिए उन्होंने कावड़ मार्गो का निरीक्षण करते हुए कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग को गढ्ढा मुक्त करने तथा किनारे की झाड़ियों को साफ करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए इस अवसर पर एसपी देहात हरेन्द्र सिंह, एसडीएम, सीओ, तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों का एडीएम प्रशासन ने गंगा घाटों का लिया जायजा