नहर कटने से किसानों की लाखों की फसल हुई बर्बाद 

 बुलन्दशहर : नरसेना में नहर कटने से नहर की जद में आने वाले गांवो की हजारों बीघा फसल हुई बर्बाद स्याना की ओर से आ रही नहर नरसेना के कमालपुर के समीप कटने से फसल में उतरा नहर का पानी पानी का बहाव तेज होने के कारण जलमग्न हुई हज़ारों बीघा फसल, किसानों का बताया जा रहा है भारी नुकसान बुलन्दशहर के नारसेना के इलाक़े का मामला।