बुलन्दशहर : गुलावठी नगर के दीप पैलेस में मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 320 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी तथा लिवर फाइब्रोस्कैन आदि जांच की गई यहां मेट्रो हॉस्पिटल अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजिस्ट विभाग के सर्जन डॉ.अनुराग टंडन व डॉ दिलीप ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार व परामर्श भी दिया शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान चिड़ावक गुफरान खान ने किया शिविर आयोजन में टेक्नीशियन गोपाल सिंह, विकास कुशवाहा, दीपक कुमार, फैसल अनवार, सादिक खान, युसूफ खान, अजहर खान, विनोद पंडित, आदि ने अपना विशेष योगदान दिया ।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 320 रोगियों का परीक्षण