शिकारपुर : नगर पालिका परिषद शिकारपुर मे चेयरपर्सन फूलवती राना, की अध्यक्षता में आहूत की गई बोर्ड की बैठक कोरम अर्थात गणपूर्ति के अभाव में स्थगित कर दी गई चेयरपर्सन फूलवती राना, नेेे बताया कि आगामी बैठक 22 फरवरी को होगी बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, ने किया बैठक में विचारणीय मुख्य विषय थे - वित्तीय वर्ष 2020-2021 के अनुमानित बजट पर विचार सफाई, प्रकाश, जलकल, तथा कार्यालय आदि की व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु श्रमिकों की आउटसोर्सिंग पर विचार, पोखर तालाबों की सुरक्षा पर विचार, कार्यालय हेतु कर्मचारियों के पद सृजन पर शासन से अनुरोध करने पर विचार, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बस अड्डे के सम्बन्ध में विचार, सिविल व जलकल के स्थाई अवर अभियंता के पद सृजन के लिए शासन से अनुरोध पर विचार आदि बैठक में चरन सिंह, डॉ विनोद शर्मा, फूल सिंह, श्याम बाबू लोधी, नितिन चौधरी, श्रीमती शमीम फातमा, विवेक जैन, वसी हैदर लवली, श्रीमती रेखा सैनी, उपस्थित रहे।
पालिका बोर्ड की बैठक हुई स्थगित बैठक में केवल नौ सभासद हुए उपस्थित