पैरों से लिखी रोहित ने यूपी बोर्ड परीक्षा

पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है ये कहावत यूपी के बुलन्दशहर में दिव्यांग रोहित ने पैरों से परीक्षा लिखकर सच कर दिखाई है


बुलन्दशहर : रोहित, ने पैरों की मदद से हिंदी विषय की परीक्षा लिख डाली हालांकि केन्द्र व्यवस्थापक की ओर से रोहित को परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त वक्त जरूर दिया गया जहाँगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल, जनता इन्टर कालेज में कक्षा दस की परीक्षा में पैरों की उंगलियों से लिख रहे जिस परीक्षार्थी को आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे है इसका नाम रोहित कुमार है दरअसल रोहित के दोनों हाथ बचपन से ही खराब हैं इसलिए रोहित पैरों की उंगलियों से रिटीन वर्क करता है रोहित का यह हौसला न सिर्फ कालेज में चर्चा का विषय बना हुआ है बल्कि नगर में भी रोहित की खासा प्रशंसा हो रही है केन्द्र प्रभारी सीपी अग्रवाल, ने बताया की रोहित के लिए सभी सुविधाएं दी जा ही हैं ताकि उसको परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।