फिरोजाबाद संदिग्ध परिस्थितियों में महिला गंभीर रुप से घायल-आगरा किया रैफर 

बताया-पति ने ही मारपीट करते हुये मारीगोली
  
फिरोजाबाद : थाना मटसेना क्षेत्र नगला खना निवासी 25 वर्षीय शिवानी पत्नी पिंकी सिंह गंभीर अवस्था में थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र सोफी साहब व हनुमान मंदिर के बीच वाले मार्ग पर पड़ी होने की जानकारी मिली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये। यहां से ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. राहुल जैन ने उसे प्राथमिक उपचार देते हुये आगरा रैफर कर दिया। चिकित्सक डा. राहुल जैन ने बताया कि हालत काफी गंभीर है, चेहरे पर कई सारे चोटों के निशान हैं, सीधे हाथ पर दाहिनी तरफ एक संदिग्ध घाव है हो सकता है गोली लगने से हुआ हो। वहीं गंभीर अवस्था में घायल महिला का कहना था उसकी ये हालत पति ने की है पति ने ही गोली मारी है। 
 इस बारे में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र हनुमान मंदिर और सोफीपुर के बीच गंभीर घायलावस्था में महिला शिवानी मिली है जिसे जिला अस्पताल से आगरा रैफर किया गया है। उसके अनुसार उसके पति के साथ वह यहां शिकोहाबाद अपनी ननद की शादी में 15 दिन पहले आई थी पिछले पांच साल से जयपुर पति के साथ रह रही थी। पति से जयपुर जाने को कई दिन से कह रही थी आज वह गुस्से में जयपुर ले जाने के बहाने टैम्पो में ले गए और बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में मारपीट करने के साथ ही गोली मार दी। महिला की तहरीर पर उसके पति की तलाश शुरू कर दी है।