पोखर से गौमाता को बहार निकालते बजरंग दल के कार्यकर्ता

शिकारपुर : क्षेत्र के गांव अलियावड़ में एक गौमाता सुबह के समय बड़ी पोखर मे गिर गई । जिसकी सूचना राजीव चौधरी, द्वारा प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपने गौसेवक राहुल सैनी, हेमंत चौधरी, शिवम शिकापुरिया, के साथ स्थान पर पहुँचकर पोखर से गौमाता को निकाला निकालने के बाद नजदीक गौशाला में पहुंचाया गया गौमाता को। लोगों ने चर्चा कि ये लोग बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।