प्राचीन शिव मन्दिर में मूर्तियां की गई प्राण प्रतिष्ठा

बुलन्दशहर : खुर्जा गांधी रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में 24 फरवरी से चल रहे कार्यक्रम में आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। शहर के फत्तो बावली वाले गेट से होते हुए ककराला,अनाज मंडी से मन्दिर तक मूर्ति प्रभात फेरी  निकाल कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई मन्दिर में दस मूर्तियों लगाई गई जहांगीरपुर से उपस्थित हुए अतुल कृष्ण महाराज जी ने यज्ञ किया उसके बाद भंडारा किया गया प्राचीन शिव मन्दिर में मूर्ति भेंट कर्ता में शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता व चिकित्सक डॉ डीपी सिंह, बनवारीलाल,अशोक भास्कर, मुकेश, विमलेश वरुण, गुड्डू जैन, संजय गौड़, हेमंत गर्ग ने मूर्ति भेंट की जिसमें सभी प्राचीन शिव मन्दिर के पदाधिकारियों ने धन्यवाद व्यक्त किया जिसमें मन्दिर पुजारी पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष विमलेश वरुण,सचिव अजमेर सिंह वालिया, कोषाध्यक्ष बनवारीलाल, अशोक भास्कर,राजकुमार गुप्ता,चारु गुलाटी, आदि लोग शामिल रहे।