आज की इस भागमभाग दुनियाँ में लोग किस हद तक खुद को गिरा लेते हैं ये कहना जरा सा मुश्किल है
एक भोले भाले इंसान को बड़े बड़े सपने दिखा कर उसको अब तक लाखो का नुकसान करवा कर खुद हज़ारों की सैलरी लेते है ऐसी ही एक कहानी हैं नोएडा के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की जो की नोएडा की सेक्टर 6 में स्थित प्रो सॉफ्ट कंपनी में कार्यरत है और हज़ारों की सैलरी से जब उनका मन नही भरा तो एक सीधे साधे इंसान से उसके भावनाओं के साथ खेलने लगा और उस इंसान के सपने के साथ रोज़ अपने निजी स्वार्थ के लिए खेलने लगा, कहानी ऐसी हैं की आये दिन आपको कोई न कोई ऐसे सॉफ्टवेयर डेवलपर मिलते रहेंगे पर बात जब एक ऐसे इंसान की हो जोकि अपनी मेहनत की कमाई से अपने सपने को साकार करने में लगा हो और लोन लेके किसी डेवलपर को अपने सपनो को वेबसाइट तैयार करने को दिया हो और वही डेवलपर उसके सपने को रोज एक उम्मीद के साथ कुचल रहा हो तो ऐसे में वो इंसान कितना दिमागी रूप से परेशान हो सकता हैं ये मान पूरनमल से अच्छा कोई नही समझ सकता, जब पूरन ने अपनी ये बात हमसे बताई तो हमको लगा क्यों न ऐसे लोगो के खिलाफ एक मुहिम छेड़ें और जैसे पूरनमल अब परेशान हैं अपने हर सपने को टूटते देख कर वैसे ही उन महाशय को भी होना चाहिए और हम पूरी कोशिस करेंगे कि ये बात उस कंपनी के मालिक को भी पता चले जिनके यहाँ पर वो महाशय काम करते हैं। और खुद का परिवार अच्छे से चलाते हैं पर दूसरों से लाखों लेके उनके परिवार को मुश्किलों में डालकर खूब बेवफुफ बनाते हैं।
हमने जब पूरन से बात की तो उनका कहना है ये पिछले 9 महीनों से चल रहा है और अब तक उनको लाखो का नुकसान हो चुका है, साथ ही साथ कई बार उनको उम्मीद देके तोड़ी जा चुकी है। जब हमने पूरन से पूछा कि आगे का क्या सोचा है आपने तो उन्होंने ने बोला कुछ नही अब आपके सहायता से हम ये बात उनके कंपनी के मालिक तक पहुचायेंगे और अपने पास के पुलिस स्टेशन में एक केस करेंगे और साथ ही साथ एक मानहानि का मुकदमा करके अपने नुकसान को कम करने की कोशिश करूंगा और ये बात आप लोगो के माध्यम से सबके बीच मे पहुचाने की कोशिश करूंगा ताकि आगे ये लोग किसी के साथ ऐसा न कर सकें।
हमारी टीम सोमवार को प्रो सॉफ्ट के आफिस जाके उनके मालिक और डेवलपर से बात करने की कोशिश करेगी।