रामघाट गंगा घाट से कावड़ियों का जत्था कावड़ लेकर अपने गतंव्य के लिये हुये रवाना

गंगा घाट पर मेला में लगाई गईं समान की दुकानें कावड़ यात्रियों में जलाभिषेक के लिये जोश


बुलन्दशहर : रामघाट में महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर राजस्थान मथुरा वृंदावन के  शिव भक्तों ने अपनी कांवड़ों को सजा सजा कर लेकर गंगा घाट से जाना शुरू कर दिया है रामघाट पुलिस ने मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी रास्तों पर अनावश्यक रोकने के लिए बैरियर पुलिस बल तैनात कर दिया है गंगा घाट से लेकर रामघाट तिराहे तक दुकानें दुल्हन की तरह सज-धज कर लगी हुई हैं जिन दुकानों से शिव भक्त अपनी अपनी कांवड़ों को सजाने के लिए बड़े उत्साह के साथ बच्चों के खेल खिलौने रुमाल फीते मालाएं आदि सिंगार के सामान खरीदते हुए देखा जा रहा है गंगा घाट पर शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खोया पाया अस्थाई थाना फायर बिग्रेड ग्राम पंचायत स्वास्थ्य विभाग के कैम्प लगाए गए हैं मेला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामघाट थाने के इंस्पेक्टर बचन सिंह, ने रामघाट तिराहे के समीप पैट्रोल पम्प के पास बड़े वाहनों को रोकने के लिए बेरियर लगाया गया है यही नहीं रामघाट तिराहे से नई नहर  महाराजपुर रतुआ नगला के रास्ते पर हज़ारा नहरा पर गोकुलपुर के पास घड़ा वाले बाबा के आश्रम के सामने बेरियर लगाए गए हैं जिस पर भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया जायेगा जिससे कोई वाहन अन्दर प्रवेश न कर सकें।