बुलन्दशहर : पहासू विकास खण्ड के गांव सालाबाद में सूर्यवंशी समाज की बस्ती विकास कार्यों से कोसों दूर ग्राम प्रधान जाति के हिसाब से कार्य कराने में माहिर, गांव की गलियां गन्दगी से जाम पड़ी हैं पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को ग्राम प्रधान खुद लगा रहा है पलीता। इस गली में बाबा आदम के जमाने का लगा खड़ंजा जबकि आज कल विकास कार्य में सरकार की तरफ से तेजी लाने के आदेश हैं। गांव में अन्य जगह सीसी रोड़ व इन्टरलॉकिंग टाइल्स से बनी है गालियां लेकिन यहाँ पर विकास कार्य से अछूती है गली आखिर क्यों ग्राम प्रधान भेदभाव का विकास कार्य करा रहा है।
सालाबाद में ग्राम प्रधान ने भेदभाव से कराया विकास कार्य