ब्लॉक शिकारपुर में एक से 31 मार्च तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
शिकारपुर : शिकारपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान, व नियमित टीकाकरण को लेकर वीरवार को तहसील सभागार में एसडीएम कि अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय टी.टी.एफ. की बैठक हुई । एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने कहा कि तहसील में एक मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ होगा जो कि 31 मार्च तक चलेगा इस अभियान में जो विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं वह अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह जिम्मेदारी से करते हुए अभियान को सफल बनाएं इस अभियान में सभी गतिविधियों की कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए और कार्यक्रम से जोड़ा जाए । शिकारपुर सीएचसी के अधीक्षक डा. शशी शेखर सिंह, ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में काम कर रहा है और सभी अन्य विभाग मिलकर काम करेंगे ग्राम प्रधान स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की बैठक कर कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तार से बताएंगे गाँव में झाड़ियों की सफाई, तालाबों के किनारों की सफाई, व अन्य सार्वजानिक स्थलों की सफाई करवाना और गाँव में ऐसे हैण्डपम्प जिनका पानी पीने योग्य नहीं है उन पर लाल निशान लगाकर उन्हें चिन्हित करना तथा लोगों को बताना कि अब इसका पानी उपयोग करने के लायक नहीं है आदि काम का जिम्मा ग्राम प्रधान का रहेगा ग्राम स्तर पर प्रभात फेरी, ग्रामवासियों के साथ साथ साफ सफाई की प्रतिज्ञा, गांव में छोटी-छोटी बैठकें कर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में बताने का काम पंचायती राज विभाग का होगा शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के बच्चों को जागरूक किया जाएगा और संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा की जागरूकता के लिए गांव में रैली निकाली जाएगी इस बैठक में महेश कुमार ब्लांक कार्यक्रम प्रबंधक, डांक्टर आशीष कुमार शर्मा, शिवानी वर्मा,डांक्टर केसी रार्य, नीलम सिंह, नुजहत, संदीप,सोनू शर्मा, सोहनपाल, पहलाद सिंह, डांक्टर योगेश आर्य, डांक्टर ज्योति, डांक्टर मनीष चौहान, आदि मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केएन तिवारी ने लोगों से अपील की है कि वह वेक्टर जनित बीमारियों से लड़ने के लिए स्वच्छता अभियान से जुड़ें और अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा- हम जागरूकता के माध्यम से ही इन बीमारियों पर विजय पा सकते हैं।