संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटे की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत हरोडा रोड से 3 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला होमगार्ड व उसके पुत्र का गांव के ही निकट गन्ने के खेत में शव पड़े मिलने से सनसनी फैल गई। वही महिला होमगार्ड सहित उसके पुत्र के शव मिलने से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।आपको बता दें कि थाना सिंभावली क्षेत्र के मौहम्मदपुर खुडलिया की रहने वाली महिला होमगार्ड सन्तोष उम्र लगभग 50 वर्ष सिंभावली थाने में तैनात थी, 3 दिन पूर्व महिला होमगार्ड अपने 25 वर्षीय पुत्र सचिन के साथ घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसकी परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तभी से परिजन और पुलिस दोनों को तलाश कर रहे थे, बुधवार सुबह हरोडा रोड निवासी एक किसान के खेत में दोनों के शव पड़े होने की सूचना मिली, सूचना पर सिंभावली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।