शिकारपुर बाजार में अतिक्रमण को लेकर उघोग व्यापार मण्डल का संगठन एसडीएम से मिला

 शिकारपुर : उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया।


जिसमें कहा गया कि भारत में विदेशी कम्पनियों स्नैपडील, जोमैटो, फ्लिपकार्ट, आदि विदेशी कम्पनियों ने ऑनलाइन व्यापार से भारत के हर शहर के व्यापारियों का बुरा हाल कर रखा है विभिन्न प्रकार के टैक्स देकर देश का भला भारत का व्यापारी करता है लेकिन यह विदेशी कम्पनियां सारा पैसा कमा कर विदेशों का भला कर रही है इन विदेशी कम्पनियों के व्यापार पर भारत में रोक लगनी, वहीं उघोग व्यापार मण्डल ने नगर के बाजारों में अतिक्रमण जोरों पर है उसे कम करना होगा व्यापारियों ने कहां कि हम सब व्यापारियों के साथ पहले एक मीटिंग कर लें उसके बाद आप अतिक्रमण पर पीला पंजा चलवा देना। उपजिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारी लोग पहले मीटिंग कर ले नही तो हम तीन दिन बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलवा देंगे। एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में वीरेन्द्र कुमार गर्ग, नमन जैन,राजेश शर्मा, प्रशान्त विश्वास, यश सिंघल, लखन गोयल, दानिश मलिक, हर्ष गर्ग, वर्धमान जैन, आकाश सैनी, आदि व्यापारी लोग शामिल रहे।