शिकारपुर नगर पालिका परिषद के बाहर बनी पानी की होदी से घंटों बहता रहता है पानी
शिकारपुर : नगर पालिका में पानी को बेबुनियाद बहाया जा रहा है । तब कि कुछ समय पहले नगर पालिका स्वयं इस बात पर प्रदर्शन कर रही थी कि जल बचाओ क्योंकि जल ही जीवन है, लेकिन शनिवार को नगर पालिका उस बात पर पर्दा डालते हुए कहती है कि जल बहाओ क्योंकि बिना बहे जल किसी काम नहीं आता शायद नगर पालिका की आंखें तब खुलेगी तब नगर पालिका को कहीं से जल प्राप्त नहीं होगा या फिर शहर की जनता पानी के लिए भटकेगी तब जमीन के नीचे ही जल नहीं बचेगा तो शिकारपुर क्षेत्र की जनता कहां से जल पिएगी शिकारपुर नगर पालिका स्वयं कभी तो प्रचार करने लगती है कि जल बचाओ तो कभी स्वयं जल बहाने लग जाती है। यही भावना शिकारपुर नगर पालिका परिषद में देखने को मिला आखिर कब तक बहेगा पानी या जल्द ही बेफिजूल बह रहे पानी पर लगाम लगाने पर सतर्क रहेगी नगर पालिका।