शिकारपुर पालिका बोर्ड की बैठक मैं जमकर काटा हंगामा

 "सभासदों ने जमकर काटा हंगामा कोई भी प्रस्ताव पास नहीं हुआ"


शिकारपुर : नगर पालिका परिषद शिकारपुर में चेयरपर्सन फूलवती राना, की अध्यक्षता में आहूत की गई बोर्ड की बैठक कोरम अर्थात गणपूर्ति के अभाव में स्थगित कर दी गई। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, ने किया बैठक में विचारणीय मुख्य विषय थे - वित्तीय वर्ष 2020-2021 के अनुमानित बजट पर विचार सफाई, प्रकाश, जलकल, तथा कार्यालय आदि की व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु श्रमिकों की आउटसोर्सिंग पर विचार, पोखर तालाबों की सुरक्षा पर विचार, कार्यालय हेतु कर्मचारियों के पद सृजन पर शासन से अनुरोध करने पर विचार, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बस अड्डे के सम्बन्ध में विचार, सिविल व जलकल के स्थाई अवर अभियंता के पद सृजन के लिए शासन से अनुरोध पर विचार आदि वहीं सभासदों ने जमकर काटा हंगामा सभासदों का आरोप है कि चेयरपर्सन फूलवती राना, नगर का विकास नहीं चाहती हैं, और बोर्ड बैठक को बार-बार निरस्त कर देती हैं। नगर में विकास नहीं होगा तो हमें दुबारा से सभासद कोन चुनेगा बैठक में चीनू जैन, योगेन्द्र सिंह, कपिल आर्य, फूल सिंह, रेखा देवी, फैमिदा, नगीना, इमरान हुसैन, कुलदीप कौशिक, पवन कुमार, जग रोशनी, रेखा देवी, रेनू सिंह, मधूवाला, सुहैल ठाकुर, उपस्थित रहे।