सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला इम्तियाज गिरफ्तार

बुलन्दशहर : अभियुक्त मौहम्मद इम्तियाज राइन द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट की गई जिसके सम्बन्ध में तत्काल थाना छतारी पर मुअसं- 45/20 धारा 153ए व 67ए आईटी एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मौहम्मद इम्तियाज राइन को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता मौहम्मद इम्तियाज राइन पुत्र नूर मौहम्मद जान निवासी मोहल्ला कुरैशी आजाद रोड़ कस्बा व थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, नोट कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट न करें यदि कोई व्यक्ति,युवक द्वारा डिजिटल वालंटियर ग्रुप अथवा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है अथवा शेयर की जाती है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।