थाना अरनिया पुलिस द्वारा शातिर पशु चोरों को अवैध असलाह मय कारतूस सहित किया गिरफ्तार

बुलन्दशहर : खानपुर अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय पशु चोर हैं जिनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बुलन्दशहर, अलीगढ, आदि जनपदों में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्त लोकेश द्वारा अपने साथी प्रदीप व अनीस के साथ मिलकर थाना अरनिया क्षेत्र के ग्राम जावल व रूकनपुर में पशु चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिनके सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मुअसं-37/20 धारा 457,380,411 भादवि व मुअसं-40/20 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत है जिनमें अभियुक्त लोेकेश वांछित चल रहा था। उल्लेखनीय है कि दोनो अभियुक्तगण पूर्व में पशु चोरी के मामलों में कई बार जेल जा चुके है अभियुक्त लोकेश के विरूद्ध विभिन्न थानों पर पशु चोरी आदि जघन्य अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग व चन्द्रपाल के विरूद्ध आठ अभियोग पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता लोकेश पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुल्ला उर्फ सुलेमान निवासी कन्होई थाना गभाना जनपद अलीगढ़, चन्द्रपाल पुत्र राजेन्द्र उर्फ सुल्ला उर्फ सुलेमान निवासी उपरोक्त, बरामदगी एक तंमचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस एवं एक चाकू बरामद हुआ है।