ठेका पर सेल्समैन की दबंगई ओवर रेट पर बेची जा रही शराब अधिक समय तक खुलते हैं ठेका

 विभागीय अधिकारियों की सह पर बिकती है ओवर रेट शराब


शिकारपुर : अहमदगढ़ में रात्रि दस बजे के बाद भी शराब के ठेके पर मिलती है ओवर रेट शराब, शराबियों की जेब पर डाला जा रहा है खुलेआम डाका सेल्समैन मनमानी पर उतारू ओवर रेट शराब का विरोध करने पर सेल्समैन करते है शराब खरीदने वालों से अभद्रता भरा व्यवहार विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा है ओवर रेट शराब का खेल । विभागीय अधिकारियों की आँखों पर बंधी हुई है पट्टी जनपद में अधिकतर शराब के ठेकों पर यही सिलसिला जारी है क्यों नही करते हैं विभागीय अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही