यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा , लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

 उत्तर प्रदेश : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं। बोर्ड परीक्षाओं की सख्ती के चलते परीक्षा के पांचवे दिन तक यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 4 लाख 12 हजार 548 परीक्षार्थी परीक्षा से भाग चुके हैं। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों का यह आंकड़ा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पंजीकृत हुए अभ्यर्थियों के 7 फ़ीसदी से अधिक है। वही अब तक यूपी बोर्ड की परीक्षा में 183 नकलची पकड़े गए हैं । पांचवें दिन की बोर्ड परीक्षा तक 77 लोगों के खिलाफ नकल के मामले में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।


*दरअसल योगी सरकार लगातार बोर्ड परीक्षाओं में सख्ती बरत रही है । सरकार के निर्देश पर बीते साल परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। तो वहीं इस बार सीसीटीवी कैमरे के साथ वॉइस रिकॉर्डर के साथ राउटर भी लगाए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। ऐसे में नकल के भरोसे बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। हर दिन यह आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक पढ़कर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए कोई समस्या नहीं है । वह आराम से अपनी परीक्षा दे रहे हैं लेकिन जो इस गलतफहमी में थे की नकल होगी या कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं। ऐसे लोग इन परीक्षाओं से दूर भाग रहे हैं।