नोएडा सेक्टर 31 के गांव निठारी में 18 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर होने वाली भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज निठारी गांव पुराना शिव मंदिर पर एक पंचायत हुई जिनमे युवा जिलाध्यक्ष विभोर शर्मा ने ग्रामवासियो से अधिक से अधिक संख्या में पंचायत में भाग लेने की अपील की ग्रामवासियो ने भी तन मन धन से साथ रहने व सेकड़ों की संख्या में पंचायत में भाग लेने का आश्वासन दिया और गोपी कश्यप पुत्र स्व मांगे राम को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया। पंचयय में रोहतास पंडित, राम कुमार शर्मा, इंदर अवाना, फतेह सिंह, विनोद सेन, विजयपाल शर्मा, जितेंद्र अम्बावता, खेम चंद पंडित, राम निवास नागर, मुनेन्द्र शर्मा, सूबे लाल, पूरण सिंह, मनोज, मोहब्बत अली, राहुल जैन, अमित जैन, विकास कपूर, राजपाल सेन, ईश्वर सेन, विकास सिंह आदि सेकड़ों लोग मौजूद रहे।
18 मार्च को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज निठारी में हुई पंचायत