50 लाख की शराब अवैध असलाह सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार

बुलन्दशहर : थाना जहांगीराबाद पुलिस ने 50 लाख रू0 कीमत की 610 पेटी हरियाणा निर्मित शराब मय ट्रक, अवैध असलाह सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार किये है प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद विवेक शर्मा, मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र मे संदिग्ध वाहन,व्यक्ति की चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में हरियाणा से शराब की तस्करी कर बुलन्दशहर-अनूपशहर मार्ग से होते हुए बिहार ले जायी जा रही है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद मय पुलिस टीम तत्काल चौकी ग्यारह मील के सामने बैरियर लगाकर प्रभावी चैकिंग करने लगे कि कुछ समय बाद बुलन्दशहर की ओर से एक ट्रक आता दिखायी दिया जिसको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया तो एक व्यक्ति ट्रक से कूदकर भाग गया पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर ट्रक में बैठे दो अभियुक्तो को समय अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की उक्त ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक से 610 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद हुई बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये है गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी नाहली थाना सरधना जनपद मेरठ व विकास ठाकुर पुत्र नरेश सिंह निवासी उपरोक्त शामिल है पुलिस ने आरोपियों से 610 पेटी हरियाणा निर्मित शराब, एक ट्रक, दो तमंचे 315 बोर मय कारतूस बरामद किए है गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण अपने फरार साथी शरीफ पुत्र मजीद निवासी मौ0 श्यामपुरी कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर उपरोक्त शराब को हरियाणा से तस्करी कर ला रहे थे अभियुक्तों द्वारा उक्त शराब मेरठ एवं बुलन्दशहर के रास्ते हाजीपुर बिहार ले जायी जा रही थी।