गौतमबुद्धनगर : पुलिस आयुक्त के निर्देशन मे होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतू चलाये जा रहे अभियान मादक पदार्थो की अवैध बिक्री व पुलिस आयुक्त जोन 3 व साहयक पुलिस आयुक्त 2 के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दादरी द्वारा गठित टीम के द्वारा दिनांक 8.3.2020 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त सोनवीर उर्फ सोनु पुत्र चन्दन सिंह निवासी नंगला टीकाराम थाना नसीर पुर फिरोजाबाद को 814 पेटी अवैध शराब (बिना लेविल लगा ) 10 टायरा केन्टर बन्द बोडी UP 83BT 0417 के साथ बुलन्दशहर की तरफ 91 से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि उक्त शराब होली पर्व पर अधिक मुनाफा कमाने हेतू सोनीपत हरियाणा से गोरखपुर के रास्ते बिहार ले जायी जा रही थी जिसकी बाजारू कीमत लगभग 45 से 50 लाख रूपये है अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।