सांप्रदायिक फासीवाद देश के लिए गंभीर खतरा : सुरेशचन्द्र
शिकारपुर : देश में सांप्रदायिक फासीवाद का गम्भीर खतरा पैदा हो गया है जिससे देश की एकता अखंडता वअर्थव्यवस्था खतरे में पड़ गई है इसका समाधान सिर्फ शहीद भगत सिंह व उनके साथियों के रास्ते पर चलकर ही किया जा सकता है उक्त विचार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कमेटी सदस्य व सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के 90 वें शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए कार्यक्रम शिकारपुर के मौहल्ला लाल दरवाजा में शामिल सुरेशचन्द्र, के आवास पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कोरोना के संकट के कारण कार्यक्रम में बहुत ही सीमित लोगों को बुलाया गया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कामरेड सुरेश चंद्र ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद भगत सिंह सहित अनेक नौजवानों ने कुर्बानी दी और शोषण विहीन समाज की स्थापना के लिए फांसी पर चढ़ गए इन शहीदों में सभी धर्मों क्षेत्रों और भाषाओं के लोग शामिल थे परन्तु आज देश की अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच गई है रोजगार समाप्त हो गए हैं तमाम कारोबार चौपट है कोरोना की महामारी का भी सबसे ज्यादा असर गरीब मेहनतकश जनता पर ही पड़ेगा जिसे घर से बाहर निकलने पर कोरोना भी मारेगा और घर में रहने पर भूख उन्होंने कहा कि देश की किन परिस्थितियों में भी सत्ता में बैठी सांप्रदायिक ताकतें देश की जनता को धर्म के आधार पर विभाजित करने का काम ही कर रही हैं सुरेशचन्द्र ने कहा कि इस संकट का सिर्फ एक ही रास्ता है कि शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के विचारों को जनता में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाए और उनके अनुरूप शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए जनता को लामबंद किया जाए कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी नासिर व संचालन बबलू कुमार, ने किया कार्यक्रम में अय्यूब मलिक,आरिफ खाँ, समय कौर,पंकज कुमार, शकील गाजी, बबलू कुमार, सफदर पीर जी, संजय कुमार, जगदीश प्रसाद, संजय कनौजिया आदि ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।