बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने एक महिला के साथ मारपीट करने एवं कपड़े फाड़े और सिर में ईंट मार दी जिससे वह बेहोश हो गई। एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि गांव के ही दो युवक सुबह करीब साढ़े छः बजे शौच को जाते समय मुझे मिले और बिना वजह मुझसे कहा सुनी मारपीट करने लगे जब मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए। तभी शोर शराबा सुनकर लोग आने लगे। तभी दोनों युवकों में से एक ने मेरे सिर में उठाकर ईंट मार दी जिससे मैं गिर गई और बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने मेरे परिजनों को सूचना दी। मौका देख कर दोनों युवक मौके से भाग निकले। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाया रिपोर्ट में शिवकुमार, बल्ले पुत्र नामालूम को नामजद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की जांच की जा रही है।
आहार दो युवकों ने महिला के साथ कि मारपीट रिपोर्ट दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी