आला अधिकारियों ने पहासू का किया भ्रमण


बुलन्दशहर : पहासू जनता कर्फ्यू के दौरान जनता ने पहासू में दिया समझदारी का परिचय जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा बाजार बन्द अति व्यस्त पहासू में भी मिला सन्नाटा पहासू नगर में भी परसा सन्नाटा जनहित में लिए गए प्रधानमंत्री के इस फैसले को लोगों ने बताया सही नगर के मेन बाजार में एसडीएम वेदप्रिय आर्य, सीओ सुरेश कुमार, ने पुलिस के साथ पहासू नगर का किया भ्रमण एसडीएम, सीओ, ने लोगों से कि अपील की घर से बाहर ना निकलें जनता कर्फ्यू के दौरान प्रशासन पूरी तरह दिखा अलर्ट।