आशा और एएनएम कर रहीं कोरोना के प्रति जागरूक

जागरूकता के लिए जनपद में पोस्टर और पंपलेट्स बाटेंगी



 शिकारपुर : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है संचारी रोग पखवाड़े के तहत आशा, एएनएम घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस की रोकथाम सम्बन्धी जानकारी दे रही हैं इसके साथ ही बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समेत सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है वीरवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिकारपुर के सभागार में आशा कार्यकत्री और आंगनबाड़ी कार्यकत्री एएनएम, व समस्त स्टाफ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि किस तरह कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक शशी शेखर सिंह, ने आशा, एएनएम को कोरोना को लेकर जागरूक किया उन्होंने बताया कि देश भर में कोरोना वायरस को डब्लूएचओ ने महामारी घोषित किया है इसके बाद यूपी सरकार ने भी इसे महामारी घोषित करते हुए घर-घर जाकर इसके बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं आशा और एएनएम घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करेंगी लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी चिकित्सा अधिकारियों, प्रधान और बीडीसी को भी सौंपी गयी है इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा व अन्य उपकरण मौजूद हैं कोरोना वायरस के लक्षण कोरोना के लक्षण साधारण सर्दी-जुकाम के लक्षणों से मिलते जुलते हैं इसमें नाक बहना, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण उभरते हैं ऐसी स्थिति में स्वयं उपचार नहीं लेकर चिकित्सक की सलाह से उपचार लें वायरस को लेकर बरती जा रही सतर्कता सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किया गया है विदेश से यात्रा करने वाले लोगों पर स्वास्थ्य महकमा नजर बनाए हुए है पोस्टर और पंपलेट्स से करेंगे जागरूक आशा और एएनएम घर-घर जाकर पंपलेट्स वितरित करेंगी पोस्टर लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा जिसे पढ़कर लोग सावधानी बरतें और जागरूक हो सकें इस बैठक में डांक्टर आशीष कुमार शर्मा,डांक्टर केसी राय,डांक्टर रोहित,ब्लांक कार्यक्रम प्रबंधक महेश सिंह,चन्दीराम,इमरान खान,डांक्टनी ज्योति शर्मा,डांक्टनी शिवानी वर्मा,स्टाफ नर्स गुड्डी शर्मा,विमलेश यादव, आदि स्टाफ मौजूद रहा ।