अधिकारीगण अपनी-अपनी व्यवस्थाओं में पूर्ण क्षमता के साथ जुटे हुए हैं


गौतम बुध नगर : कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर व्यवस्थाओं में जुटे जिला प्रशासन एवं अन्य अधिकारीगण कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण अपनी-अपनी व्यवस्थाओं में पूर्ण क्षमता के साथ जुटे हुए हैं। इसी श्रंखला में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह के द्वारा गुरुद्वारा सामुदायिक किचन नॉलेज पार्क में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। यहां पर 1100 खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, ताकि असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों को वर्तमान स्थिति में शुद्ध खाना उपलब्ध हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


Popular posts