अला अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया संघन चेकिंग अभियान 

शिकारपुर : होली के त्यौहार के मद्देनजर गुरुवार को जहांगीराबाद चुंगी पर एसडीएम, सीओ, परिवहन अधिकारी, कोतवाली प्रभारी, ने भारी पुलिस बल के साथ चलाया संघन चेकिंग अभियान, इस दौरान कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई कार्रवाई से रोड़ पर अफरातफरी मची रही परिवहन अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, टीम के साथ जहांगीराबाद चुंगी, बाराखंबा रोड़ पहुंचे और वाहनों की चैकिंग की जहां पर उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक और कार और बाइक सवारों ओवरलोड ट्रकों पर भी कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि 12 वाहनों के चालान किए गए हैं और उनसे लगभग डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूला पीटीओ, ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा इस कार्यवाही से स्कूलों के वाहन संचालकों में अफरा-तफरी मची रही इस दौरान शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने जहांगीराबाद चुंगी पर चलने वाली प्राइवेट बसों के एजेंट को जमकर फटकार लगाई उन्होंने चेतावनी दी कि जहांगीराबाद चुंगी पर अगर जाम लगता हुआ मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी एसडीएम वेद प्रिय आर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी उमेश पाण्डेय, भी कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे ।