अलीगढ़ में दुकान मालिक जनता से बसूल रहे मुल्य से अधिक दाम

"लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए पक्की सराय बिहारी जी मन्दिर के सामने लाला राम कुमार ब्लैक में सामान बेचकर धनवान बनने की इच्छा रखते हुए बेच रहे हैं निश्चित दामों से अधिक दामों में सामान"



अलीगढ़ : में कई स्थानों में जैसे कि पला साहिबाबाद,सासनीगेट क्षेत्र,गांधी पार्क,होली चौक,ऊपर कोट, सराय मियां, जमालपुर, लोको कॉलोनी, कबीर नगर,पक्की सराय,नई बस्ती, शमशाद मार्किट,भमौला बदर बाग, जीवनगढ़, नौरंगाबाद एटा चुंगी क्षेत्र, खिन्नीगेट धोबी वाली गली,काली मूर्ति रोड सासनी गेट क्षेत्र, अभी ये कुछ चयनित जगह हैं जिन्हें दर्शाया गया है जहाँ किराने वाले कालाबाजारी कर रहे हैं खाद्य सामग्रियों पर निश्चित दामों से अधिक रुपये बसूल रहे हैं जनता से पर अलीगढ़ में हर जगह इस जनता और लॉक डाउन का फायदा दुकानदार उठा रहे हैं आखिर क्या करे जनता जब दुकान वाले खाद्य सामग्रियों के दाम बढाकर बेचेंगे तो कैसे घर बैठेंगे और कितने दिन खरीद पायेंगे सामान सरकार को इनपर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि लोगों को घर पर रहने के लिए संकल्पित किया गया है बात सोचने वाली है अगर जनता बाहर काम पर नही जाएगी तो कमाएंगे क्या और घर परिवार को खिलाएंगे क्या चलो मान लेते हैं कुछ परिवार समृद्ध हैं घर पर बैठ कर घर परिवार चला लेंगे और इन परचूनी बिक्रेता और किराने वालों के द्वारा बढाये गए दामों को सह जाएंगे पर उस जनता का क्या होगा जो व्यक्ति रोजाना की दिहाड़ी पर जाता है तब उसका भरण पोषण होता है तब कहीं जाकर वह अपने परिवार के लिए खाने का सामान जुटाता है अब तो रोजाना की दिहाड़ी बन्द हो गई पेट काटकर जिन गरीबों ने जो जमा कोर्चा किया अब ये दुकान वाले लूटने की फिराक में हैं जो खाद्य सामग्री 100 रुपये किलो है उस पर ये बिक्रेता 50 से 70 रुपये तक बढाकर मांग रहे हैं जनता की शिकायत पर कहते हैं हमें ऊपर से महंगा प्राप्त हो रहा है इस लॉक डाउन की स्तिथि का गलत फायदा उठाकर जो किराने व परच्युन वाले दुकानदार खाद्य सामग्रियों के रेट बढाकर बेच रहे हैं, सरकार उनको भी लॉकडाउन करे अब जनता का सवाल सरकार से है आखिर जो सेवाएं व सहायता योजना बनाई जाती है वह हकीकत में गरीबों तक क्यों नहीं पहुँचायी जाती क्यों ये योजनाएं महज कागजों पर लिखकर अधिकारियों के हाथों तक पहुँचकर नष्ट हो जाती है अब सरकार से अपील है इन सभी कालाबाजारी करने वाले किराने वालों पर उचित कार्यवाही कर जनता की घर बैठे रहने में भी सहायता करें ।