अमेरिका में अब दुनिया के सबसे ज्यादा मरीज, इटली में टूटा मौतों का रिकॉर्ड

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से पूरी दूनिया त्राहिमाम कर रही है। संक्रमितों की संख्या करीब छह लाख हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 27 हजार से अधिक है। वहीं, एक लाख 32 हजार से अधिक लोगों ने इस वायरस को हराते हुए नई जिंदगी पाई है।


चीन में विदेशों से आए 54 नए मामले: चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि चीन में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के 649 पॉजिटिव नए मामले आ चुके हैं।


*अमेरिका में एक लाख से अधिक संक्रमित*: अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई है, यहां अब तक 1500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 18000 नए मामले सामने आए हैं, वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक एक दिन में 345 लोगों की मौतें हुई हैं।


गूगल ने कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए स्वास्थ्य संस्थानों और वैज्ञानिकों को 80 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की है।


यूरोप में तीन लाख से ज्यादा मामले: समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक यूरोप में कोरोना के रिकॉर्ड तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।


इटली में एक दिन में 1000 मौतें, टूटा रिकॉर्ड: समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इटली में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जी रहा है। एक दिन में 1000 लोगों के मौत की खबर है, जो एक रिकॉर्ड है। इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9000 से अधिक हुई।