अफवाहों पर ना दें ध्यान, केन्द्र सरकार का बड़ा ऐलान, 14 अप्रैल के बाद

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को अबतक प्राप्त आंकड़ों की मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 के पार चली गई तो वहीं अब तक 30 लोगों की जाने भी जा चुकी है। सरकार द्वारा इसको रोकने के लिए तमाम प्रयास भी किये जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद हर एक गतिविधि पर नजर बनाये हुए है। देश में 21 दिनों की राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की घोषणा की गई। उसके बाद भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसको लेकर यह कयास लगाये जा रहे है कि देश में लॉक डाउन की मियाद बढ़ सकती है। 
जिसको लेकर केन्द्रीय मंत्रीमंडल सचिव राजीव गौबा ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में लागू किये गये 21 दिनों के लॉक डाउन को बढ़ाने का अभी फिलहाल कोई विचार नहीं है। उन्होंने साफ किया कि देश में 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन नहीं बढ़ाया जायेगा। बशर्ते देश के प्रत्येक नागरिक इन 14 दिनों तक घरों से बाहर ना निकलें, जिससे हम सभी मिलकर कोरोना को हरा सकें। उन्होंने कहा कि देश के हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। जिससे हम इन 21 दिनों में कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीत सकें।