लखनऊ से लेकर दिल्ली-राजस्थान तक सनसनी
कोरोना पाॅजिटिव कनिका कपूर दो पार्टियों में शामिल हुईं थीं- नेता से लेकर अधिकारी भी पार्टी में थे मौजूद: होटल ताज एवं लोकायुक्त के आवास पर भी गईं थीं
लखनऊ : वालीवुड गायिका कनिका कपूर ने सैकड़ों लोगों को खतरें में डाला। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह, कांग्रेस नेता जतीन प्रसाद भी बीमारी के संदेह के घेरे में ! "बाॅबी डाॅल" सिंगर कनिका लंदन से लौटने के बाद लखनऊ में दो पार्टियों में शामिल हुईं थीं। बताया जा रहा है कि कनिका कपूर एयरपोर्ट पर बगैर मेडिकल जांच कराए एयरपोर्ट से बाहर निकल कर शहर चलीं गईं थीं। कनिका कपूर जिन दो पार्टियों में शामिल हुईं थीं उनमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं कई व्यापारी व अधिकारी भी शामिल हुए थे। इसके अलावा कनिका कपूर ताज होटल भी गईं थीं। जैसे ही खबर आई कि सिंगर कनिका कपूर कोरोना पाजिटिव हैं, पार्टी में शामिल लोगों एवं लखनऊ से लेकर दिल्ली-राजस्थान तक सनसनी फैल गई।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का एक ट्वीट आया है जिसमें उन्होने कहा है कि "कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर जो कि Covid 19 संक्रमित पाईं गईं हैं, वे भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।" कांग्रेस नेता जतीन प्रसाद ने भी परिवार सहित खुद को आइसोलेट किया है। लखनऊ के सीएमओ का कहना है कि पार्टी में शामिल होने वाले अभी तक कुल 20 लोगों के बारे में पता चला है।जल्द ही लोगों की स्क्रीनिंग कर सैंपल लिए जायेंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। आसपास के इलाके को सैनिटाइज करने के साथ ही माॅनिटरिंग की जा रही है। लखनऊ में कोरोना के अब तक 8 मरीज चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गोमतीपार के कई क्षेत्रों में जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ 23 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं तथा पूरे जिले में बार, लाउंज, कैफे, ब्यूटी पार्लर एवं हेयर सैलून को 31 मार्च तक के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कनिका कपूर एंबुलेंस में अस्पताल जाती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी पड़ोसी ने ऊपर से बनाया है। कनिका कपूर लखनऊ में लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा के आवास पर फूलों वाली होली की पार्टी में भी गयीं थीं। उत्तर प्रदेश में सभी माॅल बंद कर दिए गए हैं। लखनऊ, कानपुर एवं नोएडा सैनिटाईज होंगे।