इस वक्त की बड़ी खबर.....

18 मई 2020 01:00 बजे तक की छोटी बड़ी खबरें 



➡ दिल्ली - लाकडाउन 4 में नई गाइडलाइन, शादी समारोह में 50 लोग को अनुमति, अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा को अनुमति नहीं,


➡ लखनऊ - अजय कुमार लल्लू का बयान, बीजेपी का चेहरा उजागर हुआ, बीजेपी का गरीब विरोधी चेहरा बेनकाब, बसों की अनुमति मांगी,नहीं मिली, कांग्रेस बसों से मजदूरों को छोड़ती, बीजेपी का गरीब विरोधी चरित्र उजागर, कांग्रेस ने 60 लाख लोगों तक राशन पहुंचाया, जरूरतमंदों की सेवा प्रतिबद्धता है, प्रदेश के बाहर 7 लाख लोगों को मदद-लल्लू,


➡ लखनऊ - लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सक्रिय, शाम 7 बजे के बाद बाहर निकलना बंद, राजधानी में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई, जांच के बाद ही आने जाने दिया जाएगा, जांच के लिए पुलिस बल लगाया गया,
दो सवारी बाइक पर चलने पर रोक,


➡ कौशाम्बी - महिला को नशा देकर दुष्कर्म, आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया, विवाहिता ने एसपी से की शिकायत, शिकायत के 2 दिन बाद भी नहीं हुई FIR, आज महिला को अज्ञात लोगों ने पीटा,
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, कोखराज थाना इलाके का मामला,


➡ बलरामपुर - बलरामपुर में 7 नए कोरोना मरीज मिले, 4 कोरोना मरीज शिवपुरा क्षेत्र में मिले, 2 तुलसीपुर,1 श्रीदत्तगंज क्षेत्र में मिला, सीएमओ घनश्याम सिंह ने की पुष्टि,


➡ बिजनौर - चोरी छिपे आ रहे मज़दूरों को बैरियर पर रोका, मुज़फ़्फ़रनगर से ट्रक में आ रहे थे मजदूर, मुजफ्फरनगर सीमा से ट्रक को लौटाया, शहर कोतवाली के दिल्ली पौड़ी हाइवे का मामला,


➡ बुलंदशहर -  एसएसपी ने खबर का लिया संज्ञान, मजदूर को पीटने के मामले पर कार्रवाई, गुंडा चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, खुर्जा कोतवाली नगर नहरपुर का मामला,


➡ मेरठ - कल से 2 दिन तक बिहार के लिए ट्रेन, 18, 19 मई को मेरठ से बिहार जाएगी ट्रेन, हर ट्रेन में 1600 प्रवासी मजदूर जाएंगे घर, कल शाम 4 से 6 बजे के बीच जाएगी ट्रेन, जम्मू-कश्मीर के लिए भी ट्रेन लाने की कोशिश, जिले में 350 से अधिक है कश्मीर के प्रवासी, DM अनिल ढींगरा ने रेल चलाने की जानकारी दी,


➡ बुलंदशहर - वरिष्ठ पत्रकार पर गांव के दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पत्रकार की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, अरनिया क्षेत्र के गांव पढ़ा का मामला,


➡ चंदौली - तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार चालक की मौत, 2 युवक घायल, सकलडीहा के रतनपुरा गांव की घटना,


➡ बलिया - फर्जी शिक्षक गिरफ्तार किया गया, फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे पाई थी नौकरी, खंड शिक्षा अधिकारी ने लिखाया था मुकदमा, फर्जी शिक्षक 6 महीने पूर्व से था सस्पेंड, गड़वार के चवरी गांव से किया गिरफ्तार,


➡ कानपुर - ग्वालटोली पुलिस का कारनामा उजागर, बिना शिनाख्त 3 दिन से लापता युवक का पोस्टमार्टम कराया, परिजनों को शव की मिली सूचना, मिलती जुलती शक्ल बताकर शव सौंपा, ग्वालटोली पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा, प्रशासन मौन, शव को लेकर परिजन परेशान,


➡ गाजियाबाद - गाजियाबाद में 8 नए कोरोना मरीज आए, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 186 हुई, पिछले 24 घण्टों में 21 सैंपल लिए गए, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की पुष्टि की,


➡ मथुरा - मथुरा में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आज 2 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 50, मथुरा के धौली प्याऊ के युवक को कोरोना,


➡ मेरठ- जिले में कोरोना के 8 नए केस,महाराष्ट्र से आया एक व्यक्ति संक्रमित,PAC जवान के 7 कॉन्टैक्ट्स संक्रमित,कोरोना मरीजों का आंकड़ा 329 हुआ,अब तक 19 कोरोना मरीजों की मौत,CMO डॉ राजकुमार ने दी जानकारी,


➡ उन्नाव - कानपुर - लखनऊ हाइवे पर बड़ी लापरवाही, ट्रक, लोडर में भूसे के तरह भरे मजदूर, लोडर गाड़ियों से भेजे जा रहें मजदूर, खाना पानी न मिलने से भूखे-प्यासे मजदूर, जान जोखिम में डालकर तय कर रहे सफर, उन्नाव जिला प्रशासन की अनदेखी उजागर,


➡ संभल - राशन डीलर और कार्ड धारक में मारपीट, राशन को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने अभी तक नहीं लिखा मुकदमा, दोनों पक्ष थाने में मौजूद, बनियाठेर थाना के अल्हेदादपुर का मामला,


➡ फर्रुखाबाद - लेखपालों के सामने बेबस अधिकारी, एएसपी, एडीएम की मौजूदगी में हंगामा, लेखपाल उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 8 घंटे से कोतवाली में धरने पर बैठे लेखपाल, सिपाही और लेखपाल के बीच हुआ था विवाद, कोतवाल पर मारपीट करने का आरोप, लेखपाल कर रहें इस्पेक्टर के निलंबन की मांग, एडीएम, एएसपी नहीं निपटा पा रहे विवाद, क्वारेंटाइन सेंटर में नहीं है कोई लेखपाल, कोतवाली सदर क्षेत्र का मामला,


➡ सिद्धार्थनगर - जिले में अब 3 गांव हॉटस्पॉट घोषित, शोहरतगढ़ तहसील के दो गांव हॉट स्पॉट, बांसी तहसील का असिधवा बना हॉट स्पाट, तीनों गांव को प्रशासन ने किया सील,

➡ बागपत - बागपत में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव, सीएचसी में तैनात वार्ड बॉय को कोरोना, कोविड अस्पताल में कराया गया भर्ती, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में था वार्ड बॉय,


➡ मथुरा - यूपी-राजस्थान बार्डर पर हजारों नागरिक फंसे, 600 बसों में हजारों लोग सवार हैं, सुबह से यूपी में एंट्री नहीं मिली है, मथुरा में यूपी बार्डर पर रोका गया है, भूख-प्यास से सुबह से बेहाल हैं हजारों लोग, 
यूपी-राजस्थान के विवाद में फंसे हजारों लोग, मथुरा पुलिस ने बार्डर सील कर रखा, आरोप-प्रत्यारोप के बीच हजारों नागरिक फंसे, छोटे बच्चे औऱ महिलाएं भी फंसी हैं, प्रियंका गांधी ने बसों की अपील की थी,
यूपी सरकार ने राजनीति करने का आरोप लगाया,


➡ वाराणसी - वाराणसी में 2 और कोरोना मरीज मिले, मुम्बई से आए व्यक्ति में कोरोना की पुष्टी, कोरोना मरीज के किराएदार को भी कोरोना, वाराणसी के हरदासीपुर गांव में कोरोना, वाराणसी में 96 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 3 मरीजों की जिले में हो चुकी है मौत, हरदासीपुर गांव को बनाया गया नया हॉटस्पॉट,


➡ बलिया- फर्जी शिक्षक गिरफ्तार किया गया,फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे पाई थी नौकरी,खंड शिक्षा अधिकारी ने लिखाया था मुकदमा,फर्जी शिक्षक 6 महीने पूर्व से था सस्पेंड ,गड़वार के चवरी गांव से किया गिरफ्तार,


➡ सहारनपुर - बिहार के मजदूरों के हंगामे का मामला,अधिकारियों ने मामला शांत कराया,सभी मजदूरों को बसों से बिहार भेजा,अभी भी हजारों मजदूर मौके पर मौजूद,एक दिव्यांग मरीज भी अमृतसर से आया,एसएसपी ने दिव्यांग को दिया व्हील चेयर,व्हील चेयर देकर कार से उसके घर भेजा,थाना मंडी से प्राइवेट गाड़ी से बिहार भेजा,


➡ प्रतापगढ़ - गर्भवती महिला के तड़पने का मामला, संवेदनहीन नर्सिंग होम पर मुकदमा दर्ज, महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा, चारु नर्सिंग होम संचालक पर मुकदमा, नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा,
डीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए,


➡ नोएडा - नोएडा में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, सेक्टर 12, 10 और 8 में मिले नए मरीज, जिम्स हॉस्पिटल के हॉस्टल में भी मिला मरीज, जिला अस्पताल के स्वास्थकर्मी को भी कोरोना, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 255, लगातार बढ़ रहे नोएडा में कोरोना पॉजिटिव,


➡ नोएडा - कोरोना मरीज के परिजन ने मदद मांगी, कोरोना की जंग जीते लोगों से मदद मांगी, कोरोना वॉरियर से A+ प्लाज्मा की मदद मांगी, प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा देने की अपील, मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती है कोरोना मरीज सर्वजीत सिंह को मदद चाहिए, मदद देने के लिए-9999606096 पर करें फोन,


➡ कासगंज - जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 14 मई को महाराष्ट्र से आए दोनों युवक, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 9,


➡ अम्बेडकरनगर - जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल कोरोना मरीजों की संख्या हुई 13, CMO डॉ अशोक कुमार ने की पुष्टि, प्रभावित गांवों को किया जा रहा है सील,


➡ गोंडा -  गोंडा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 31, 3 मरीज ठीक होकर हो चुके डिस्चार्ज, मुंबई से आए 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि, सभी को कोविड हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट,


➡ कुशीनगर - मजदूरों से भरी बस हुई हादसे की शिकार, नोएडा से लेकर बिहार जा रही थी बस, लग्जरी बस ने मारी ट्रक में पीछे से टक्कर, दर्जनों लोग घायल, 7 की हालत गंभीर, घायलों को तमकुही सीएचसी भेज गया, पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH28 पर हादसा,


➡ सुल्तानपुर - मुम्बई से ट्रक से आ रहे व्यक्ति की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रक सवार अन्य 17 लोग क्वारेंटाइन किए गए, धम्मौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक, नगर कोतवाली के अमहट चौराहे का मामला,


➡दिल्ली- गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस पर वीसी, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने की वीसी, सभी राज्यों से वीसी के जरिये बैठक की, लॉकडाउन का पालन कराने पर दिए निर्देश, रेड, ऑरेंज,ग्रीन जोन के अधिकार पर चर्चा की, रेड, ऑरेंज,ग्रीन जोन में गतिविधियों पर चर्चा, कार्यों के संचालन को लेकर बनाई रणनीति,


➡दिल्ली- लोहिया संस्थान का कोविड अस्पताल हुआ शुरू, शहीद पथ पर मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल, कोविड 19 को लेवल थ्री का दर्जा है प्राप्त, कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड का है अस्पताल, ऑक्सीजन की हर बेड में दी गयी सुविधा, 20 बेड का वेंटिलेटर यूनिट भी कम्प्लीट,


➡दिल्ली- अस्पताल में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के हैं सभी, अस्पताल के डॉक्टर,कैंटीन के 14 लोग मिले,


➡लखनऊ- कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए फैसला, अब हर जिले में टीकाकरण शुरू करवाया जाएगा, शासन से सभी डीएम,चिकित्साधिकारियों को निर्देश, ग्रीन जोन में पहले की तरह टीकाकरण होगा, रेड और ऑरेंज जोन में हॉटस्पाट के बाहर लगेंगे, हॉटस्पाट क्षेत्र के बाहर ही टीके लगाए जाएंगे, कोविड-19 के संक्रमण के चलते टीकाकरण रुका था, अब संक्रमण से बचाव के इंतजाम के साथ शुरू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने निर्देश जारी किया, सभी जिलों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं,


➡लखनऊ- ईद और अलविदा जुमे को लेकर ऐलान, फिरंगी महल लखनऊ से ऐलान किया गया, मुफ्ती इरफ़ान फिरंगी महली का फतवा, घर पर भीड़ न इकट्ठा करें-महली, घर पर भीड़ जुटाने की इजाजत नहीं-महली, जमात बटोकर नमाज की इजाजत नहीं-महली, नमाज सुबह 6.30 बजे से पढ़ें-महली, 11,30 बजे तक पढ़ लें नमाज-महली, घरों में ही अलविदा की नमाज पढ़ें-महली,


➡लखनऊ- बीकेटी में रामसागर मिश्रा अस्पताल बंद, डॉक्टर और नर्स में कोरोना की हुई पुष्टि, कोरोना की पुष्टि के बाद अस्पताल बंद, लोकबंधु अस्पताल में किया गया शिफ्ट, CMO ऑफिस में टेक्नीशियन में कोरोना, पुष्टि के बाद सीएमओ ऑफिस भी हुआ बंद, लखनऊ में नए 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले,


➡नोएडा- फ्लैट में आग लगने से मचा हड़कंप, हाई राइज़ सोसायटी के फ्लैट में आग, काफी देर तक फ्लैट में फसी रहीं फैमिली, फ्लैट में लगे फायर उपकरण नहीं चले, फायर स्प्रिंकल भी नहीं हुआ स्टार्ट, टावर 17 की 23वी मंज़िल के फ्लैट में आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, पारस बिल्डर की बड़ी लापरवाही आई सामने, आग के बाद सोसायटी में मची अफरा तफरी, लोग सीढ़ियों से जान बचा कर भागे, एलार्म सिस्टम भी नहीं बजा बिल्डिंग का, सेक्टर 137 के पारस टेरिया सोसायटी की घटना,


➡मुजफ्फरनगर- फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी क्वारंटीन, मुंबई से मुजफ्फरनगर आये थे नवाजुद्दीन, परिवार के 4 सदस्यों के साथ आए थे घर, 11 मई को मुजफ्फरनगर घर पहुंचे थे, मुंबई से अपने पैतृक गांव बुढ़ाना आए थे, प्रशासन ने 14 दिन के लिए किया क्वारंटीन, नवाजुद्दीन,पत्नी,माता-पिता,भाई क्वारंटीन, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी हैं नवाजुद्दीन,


➡सहारनपुर- 4 दिन पूर्व बच्चे को रेफर करने का मामला, चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मिला बच्चा, एक प्राइवेट अस्पताल ने किया था रेफर, डॉक्टर, पूरा अस्पताल का स्टाफ क्वारंटीन, सीएमओ ने होम क्वारंटीन रहने को कहा, 19 मई को सभी के सैंपल लिए जाएंगे, मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पीरवाली का मामला,


➡हमीरपुर- कौशाम्बी डिपो की बस सड़क पर पलटी, हादसे में 12 से ज्यादा मजदूर घायल, नोएडा से महोबा जा रही थी रोडवेज बस, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, सूचना पर डीएम,एसपी मौके पर पहुंचे, सदर कोतवाली के झांसी स्टेट हाइवे की घटना,


➡सहारनपुर- सहारनपुर जिला प्रशास ने आकड़े जारी किए, अंबाला में बने शेल्टर होम में रोके गए मजदूर, 4 दिन में अब तक 60 हजार मजदूर भेजे गए, 60 हजार मजदूरों को उनके घरों तक भेजा, ट्रेन और बसों के जरिए उनके घर भेजा गया, नदी पार कर पैदल चलकर आ रहे हैं मजदूर,


➡कुशीनगर- मजदूरों से भरी बस हादसे की शिकार, नोएडा से लेकर बिहार जा रही थी बस, लग्जरी बस ने मारी ट्रक में पीछे से टक्कर, दर्जनों लोग घायल, 7 की हालत गंभीर, घायलों को तमकुही सीएचसी भेज गया, पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH28 पर हादसा,


➡प्रयागराज- जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत हुई, दोनों की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव, लालापुर और मांडा में थे दोनों क्वारंटीन, जिले में अब तक 3 लोगों की हो चुकी मौत, कोरोना पॉजिटिव मरीजों आंकड़ा 38 पहुंचा,


➡फिरोजाबाद- जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, नई बस्ती,गालिब नगर में मिले मरीज, जिलाधिकारी विजय सिंह ने की पुष्टि, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 22,


➡हापुड़- हापुड़ में एक और कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 45, महाराष्ट्र से हापुड़ वापस आया था मरीज, जिलाधिकारी अदिति सिंह ने की पुष्टि,


➡हरदोई- हॉटस्पॉट होने के बाद भी 6 मोहल्ले सीज, शाहाबाद इलाके के 6 मोहल्ले किए गए सीज, शाहाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं, दूसरे राज्यों से आए 80 लोगों की हुई जांच, जांच के बाद भेजा गया क्वारंटीन सेंटर,


➡कौशाम्बी- जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिला, कड़ा ब्लॉक के भड़ेहरी में मिला मरीज, कौशाम्बी में मरीजों की संख्या पहुंची 10, सीएमओ पीएन चतुर्वेदी ने दी जनाकारी,


➡हरदोई- खेतों में खुलेआम जलाई जा रही है पराली, अपने क्षेत्रों के लेखपालों को नहीं है भनक, प्रदूषण रोकने के प्रयास में लगा रहे पलीता, हरपालपुर में खेतों में जल रही है पराली,


➡महाराष्ट्र- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शपथ लेंगे, विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ लेंगे, 8 अन्य नवनिर्वाचित MLC's शपथ लेंगे, दोपहर 1 बजे विधान परिषद में कार्यक्रम,


➡मुंबई- शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स में 457 अंक नीचे गिरा, निफ्टी 137 अंक नीचे गिरा, बैंक सेक्टर में भारी गिरावट,


➡दिल्ली- 211 कलाकारों ने गाया 'आत्मनिर्भर भारत' गान,  ‘जयतु जयतु भारतम’ गाने को गाया, एसपी बालासुब्रमण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर ने दी आवाज, गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है, 12 भाषाओं में तैयार किया गया है गाना, लता मंगेशकर के ट्वीट कर दी जानकारी,


➡दिल्ली- फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम, कालंदी कुंज नोएडा बॉर्डर पर भीषण जाम, लॉकडाउन 4 के पहले दिन भीषण जाम, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भीषण जाम, लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप, पास होने पर भी न जाने देने का आरोप,


➡दिल्ली- चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ अम्फान, बंगाल-ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट, मछुआरों को तटवर्ती क्षेत्रों में जाने से रोका, 18 से 21 मई के बीच तटवर्ती क्षेत्र में न जाएं,


➡दिल्ली- पीएम मोदी 31 मई को करेंगे मन की बात, इसी दिन खत्म होगा लॉकडाउन 4.0, मन की बात के लिए मांगे गए सुझाव, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव,


➡दिल्ली- मोदी सरकार ने दी खिलाड़ियों को इजाजत, स्टेडियम में प्रैक्टिस करने की इजाजत, दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं, क्रिकेट और अन्य खेलों के शुरू होने की उम्मीद,


➡लखनऊ- यूपी में आज विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगी, सरकार लॉकडाउन-4 के लेकर दिशा निर्देश देगी, सीएम योगी आज छूट देने पर फैसला लेंगे, जिलों के बीच जरूरी आवाजाही पर भी चर्चा, डीएम को होगा जोन तय करने का अधिकार, डीएम राज्य सरकार के निर्देश के बाद आदेश, डीएम अलग से आदेश जारी करेंगे, लॉकडाउन की चल रही व्यवस्था जारी रहेगी, टीम-11 के साथ होगी विस्तार से चर्चा,


➡लखनऊ- लॉकडाउन 4 में लखनऊ वासियों के फिलहाल कोई राहत नही, पहले की तरह ही लोगों को करना होगा लॉकडाउन का पालन, रेस्तरां से होम डिलवरी, होजरी, सैलून पर पाबंदी जारी रहेगी, एकल दुकाने ही खुली रहेंगी, ई रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, कैब, जनपदीय, अंतरजनपदीय बस, परिवहन पर पहले की तरह प्रतिबंध लागू रहेगा,


➡लखनऊ- कैसरबाग में कोरोना का प्रकोप जारी, यहां की सब्जी मंडी में वायरस बरकरार, 2 पुरुषों में वायरस की कल पुष्टि हुई, सब्जी मंडी में संक्रमितों की संख्या 34 हुई, कैसरबाग इलाके में कुल 69 मरीज हुए,


➡लखनऊ- बलरामपुर में धूल फांक रही कोरोना मशीन, मशीन आ गई पर देखरेख करने वाला नहीं, माइक्रोबायोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं की गई, मशीन संचालन के लिए रेजिडेंट भी नहीं,


➡लखनऊ- निजी सेंटर में खून जांच की अनुमति मिली, राजधानी के निजी सेक्टर में अनुमति मिली, सिर्फ पैथोलॉजी जांच की अनुमति दी, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्स-रे की इजाजत,


➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर लगी मशीन, सेंसर युक्त सेनिटाइजर टनल लगाई गई, सुरक्षा के साथ संगठन करेगा काम, BJP कार्यालय में होगा सेनिटाइजेशन,


➡गाजीपुर- पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मिली धमकी, फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, 14 मई को अज्ञात नंबर से आई धमकी, फोन पर राजभर से अभद्रता भी की गई, पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी, राजभर के बेटे पर कई बार हो चुका है हमला, अरविंद राजभर पर कई बार हमला हो चुका है, राजभर ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई, राजभर ने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, कासिमाबाद कोतवाली में अज्ञात पर मामला दर्ज,


➡गोरखपुर- बिहार के प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घर के अंदर पार्टी के दौरान मारी गोली, प्रॉपर्टी डीलर राकेश सिंह को लगी 4 गोलियां, BRD मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, रिश्तेदार को देखने अस्पताल आया था राकेश, रात को अपने दोस्त के यहां रुका था, पार्टी में कई ठेकेदार,प्रॉपर्टी डीलर मौजूद थे, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस, शाहपुर के पादरी चौकी क्षेत्र का मामला,


➡सन्तकबीरनगर- मुम्बई से आने वाले एक और व्यक्ति की मौत, मुम्बई से भरी ट्रक में पिता के साथ आया था, कुछ समय पहले पिता के साथ दवा कराने गया था, बखिरा थाना छेत्र के कम्हरियां का रहने वाला था, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हुई, जिले में कोरोना से 3 लोगों की हो चुकी है मौत,


➡मेरठ- क्वांरेटाइन सेंटर में मिल रहा खराब खाना, रखी हुई पूड़ियां संदिग्ध मरीजों को भेजी, लोगों ने खाना खाने से किया इनकार, सरकारी खाने के पैकेट बाहर फेंके गए, खराब खाना खाने को मजबूर बजुर्ग, गंगानगर के ट्रांसलेम स्कूल का मामला,


➡एटा- जलेसर में तैनात दरोगा कोरोना पॉजिटिव, दारोगा को थकान-सांस लेने में समस्या, दारोगा का दिल्ली में चल रहा है इलाज, दारोगा के साथ 3 पुलिसकर्मीं क्वांरेटाइन, 11 परिजन भी फिरोजाबाद में क्वांरेटाइन,


➡झांसी- जौहरिया बॉर्डर पर मजदूरों की भारी भीड़, मजदूर बसों के लिए कर रहे इंतजार, सीट पाने के लिए जबरन बस में घुस रहे, शाम को ट्रेन से सभी को भेजा जाएगा, रक्सा क्षेत्र के जौहोरिया बॉर्डर का मामला,


➡अमरोहा- क्वांरेटाइन सेंटर में अधेड़ की मौत, हार्ट अटैक से हुई अधेड़क की मौत, अम्बेडकरनगर का मूल निवासी था मृतक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, बुढ़नपुर क्वांरेटाइन सेंटर में था मृतक,


➡पीलीभीत- घर में घुसकर हत्या से हड़कंप, 5 लोगों पर हत्या का आरोप, मामूली कहासुनी रॉड से हमला, पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, बरखेड़ा इलाके के बार्ड न.7 का मामला,


➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, ताल डोली गांव का निवासी था मृतक, पुलिस मामले की जांच में जुटी, रुदौली के पुलिस चौकी कन्दई कला का मालमा,


➡संतकबीरनगर- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष के 3 लोग घायल, एक गंभीर, गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती, धनघटा क्षेत्र के संठी गांव का मामला,


➡बुलंदशहर- फार्मासिस्ट की सोते समय हुई मौत, फार्मासिस्ट की सीएचसी में मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लिया कोरोना सैंपल, अनूपशहर सीएचसी में तैनात था फार्मासिस्ट,


➡हमीरपुर- रोडवेज हादसे में 11 लोग घायल, एसपी ने घटना की जानकारी दी, 31 लोग बस में यात्रा कर रहे थे, 12 मजदूरों को महोबा भेजा गया।