बारिश से रेलवे अंडरपास में किस तरह हुआ जल भराव आवागमन बाधित

बुलन्दशहर : बारिश से जगह-जगह मेरठ-बुलन्दशहर रेलवे लाइन के कई अंडरपास में जलभराव हो गया जिसके कारण कई गांवों का सम्पर्क बाधित हो गया है अंडरपास में हुए जलभराव के कारण लोगों का अपने व्यापार धंधे आदि पर जाना भी मुसीबत का सबब बन गया है और गांव से बाहर स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चों के लिए भी बाधा उत्पन्न हो गई है बच्चों का स्कूल जाना भी दूरभर हो गया है क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि हर बार बारिश होने पर अंडरपास में भारी जलभराव हो जाता है जो कई कई दिनों तक पानी का स्तर कम नहीं होता जिसके कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए पीड़ित लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया जा सका है फिलहाल यह मामला गुलावठी क्षेत्र के फूटा अट्टा स्थित रेलवे अंडरपास का है जहां जलभराव होने के कारण खुशहालपुर असीफाबाद-चंदपुरा  रसूलपुर, महमूदाबाद सैठा महोली आदि समेत दर्जनों गांवों का सम्पर्क बाधित हो गया है॥