भगवानपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने के लिए पहुंचे कार्डधारकों ने कोटेदार पर अंगूठा लगाने के एवज में रुपये मांगने व राशन न देने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। कंट्रोल रूम को सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोटेदार के बेटे को हिरासत में लेकर थाने भेजवाया। इसके बाद कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में पुरुष और महिलाएं थाने पर हंगामा करने लगीं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
" alt="" aria-hidden="true" />
भगवानपुर गांव के निवासी दर्जनों की संख्या में राशन लेने के लिए महिला व पुरुष मंगलवार को पहुंचे। राजन प्रसाद का आरोप हैं कि कोटेदार ने बीपीएल कार्ड धारकों से बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने के एवज में 10 रुपये प्रति कार्ड लिया जाता है। वहीं अन्य लोग कोटेदार की वसूली का विरोध कर हंगामा करने लगें। हंगामा करने वाले लोगों ने बताया कि कोटेदार राशन देने के लिए रविवार को बुलाया, लेकिन दूसरे दिन आने की बात कहकर वापस लौटा दिया। कोटा प्रेमा देवी पत्नी राधेश्याम के नाम है। बीते साल भी कोटेदार पर राशन देने के पहले अंगूठा लगाने का मामला सामने आने पर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किये थे। वही लंका पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। सम्बंधित विभाग को सूचित किया गया है आने पर कार्रवाई किया जाएगा।