बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र में एक बस में किराए को लेकर एक कंडक्टर और एक फौजी में कहा सुनी हो गई खूब हंगामा हुआ पुलिस ने दोनों पक्षों का शान्ति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार अहार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक फौजी और उसकी बहन जहांगीराबाद से बस में सवार होकर आ रहे थे करीब शाम चार बजे के लगभग गांव जलीलपुर के पास बस के कंडक्टर ने फौजी से किराया मांगा तो उसने किराया दे दिया।उसी के साथ सीट पर बैठी बहन से किराया देने को कहा तो उसने पूरा किराया बीस रुपए की जगह मात्र पांच रुपए कंडक्टर को दिए परिचालक ने बीस रुपए देने को कहा तो फौजी ने भी पांच रुपए ही रखने को कहा दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी बस में अन्य यात्रियों के समझाने के बावजूद भी दोनों पक्ष नहीं माने और बस फौजी के गांव के स्टैंन्ड पर आ गई जैसे ही दोनों बहन भाई उतरने लगे तो फिर कहासुनी होने लगी। लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई वहां सम्मानित लोगों ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। पुलिस ने नरसैना क्षेत्र के गांव बलरामपुर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र रिशाल सिंह और गांव मौहरसा के धीरज कुमार का शान्ति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष बस के किराए को लेकर झगड़ा करके शान्ति भंग कर रहे थे।
बस में किराये को लेकर कंडक्टर एवं फौजी भिड़े दोनों पक्षों का पुलिस ने शान्ति भंग में किया चालान