बीसनपुर गांव में बीच में पडे हैं घूरे जिसके कारण रास्ता रहता है कीचड़ से अवरुद्ध

 इस गन्दगी भरे मार्ग से ग्रामीणों को निकलने में होती परेशानी नही है इस ओर किसी ध्यान


अलीगढ : अतरौली जहॉ एक ओर स्वच्छ भारत मिशन पूरे भारत में चल रहा है वहीं दूसरी ओर अतरौली क्षेत्र के गॉव बीसनपुर वाहनपुर में कुछ दबंग लोगों द्वारा गॉव के परिक्रमा मार्ग पर घूरे डालकर जनता को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है ग्राम प्रधान द्वारा कई बार घूरे हटवाने का प्रयास किया गया लेकिन दबंगों ने इस पर कब्जा जमा रखा है इसी गॉव के निवासी छात्र नेता कपिल चौधरी से जब बातचीत की तो कपिल चौधरी ने बताया कि मेरे घर को भी इसी रास्ते से जाया जाता है यहॉ होकर आम जनमानस का आवागमन पूरे दिन चलता रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि बीच रास्ते में घूरे पडे हैं और इन्हें हटवाने का प्रयास भी किया गया है और एक दो बार हट भी गये हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि गॉव के ही कुछ लोग बार बार यहॉ कूडों का ढेर लगाकर बीमारियों को आमंत्रण दे रहे हैं रास्ते को खराब करने का कार्य कर रहे हैं यहॉ से निकलने में बहुत परेशानी होती है स्वच्छ भारत मिशन फेल होता दिख रहा है जल्द ही इस विषय मे दुबारा अधिकारियों से मिलूंगा और इसके बारे में फिर से अवगत कराऊंगा ।