भाईचारे के साथ मिलकर मनाये होली का त्यौहार "मौ. सिराज

 होली के कारण कल सोमवार को लगाया जायेगा गुलावठी में लगने वाला मंगल बाजार


बुलन्दशहर : गुलावठी प्रत्येक मंगलवार को लगने वाली पैंठ बाजार के अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने कहा कि रंगों की होली के त्योहार को सभी लोग मिलकर मनाएं किसी तरह का हुड़दंग और उत्पात न मचायें तथा ऐसा करने वाले लोगों से भी दूर रहें।  मौ. सिराज कुरैशी ने कहा कि हमारे नगर व देहात क्षेत्र की जनता ने हमेशा भाईचारे की मिशाल पेश की है। सभी धर्मों के त्यौहार व पर्व हमारे यहां भाईचारे के साथ मनाए जाते रहे हैं ठीक वैसे ही इस बार भी यह होली रंगों के पर्व को भी हम सभी लोग मिलजुल कर मनाएंगे जानकारी देते हुये सिराज ने यह भी बताया कि इस बार होली का पर्व मंगलवार को पड़ने के कारण इस बार मंगल को लगने वाला मंगल बाजार एक दिन पहले यानी कल सोमवार को ही लगाया जायेगा।