ब्रेकिंग न्यूज़ 22 मार्च  2020 की रात 11:00 बजे तक की छोटी बड़ी खबरें   

 ➡दिल्ली - कोरोना के 21 केस सामने आए हैं ,सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान,कल सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन,दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर सील किए जाएंगे,दूध और सब्जी के लिए बाहर जा सकते हैं ,सभी धार्मिक स्थल बंद किए जाएंगे ,दिल्ली विधानसभा का कल बजट सत्र है,जारी रहेगा,प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का करेंगे,बैंकों के कैश और टेलर जारी रहेंगे,दिल्ली में निर्माण कार्य बंद रहेगा
राशन की दुकानें खुली रहेंगी,अस्पतालों का काम जारी रहेगा,प्राइवेट आफिस खुले रहेंगे,कर्मचारियों को काम पर माना जाएगा- केजरीवाल


➡दिल्ली - 186 देशों में कोरोना का कहर ,दुनियाभर में 13597 लोगों की मौत ,दुनियाभर में 316,057 लोगों को कोरोना,स्पेन में आज 344 लोगों की मौत,स्पेन में अब तक 1735 लोगों की मौत,स्पेन में 28572 लोगों को कोरोना ,ईरान में आज 129 लोगों की मौत ,ईरान में अब तक 1685 लोगों की मौत,ईरान में 21638 लोगों को कोरोना ,अमेरिकी में आज 46 लोगों की मौत,अमेरिकी में अबतक 348 लोगों की मौत
अमेरिकी में 26904 लोगों को कोरोना ,भारत में 360 लोगों को कोरोना,भारत में कोरोना से 7 लोगों की मौत ,भारत में आज 2 लोगों की मौत ,पाकिस्तान में 730 लोगों को कोरोना


➡दिल्ली- देशवासियों को पीएम मोदी का शुक्रिया ,पीएम ने देशवासियों को शुक्रिया कहा,पीएम की अपील को लोगों ने किया स्वागत,थाली बजाकर किया पीएम की अपील का स्वागत।


➡दिल्ली- सभी 7 जिलों को किया गया लॉकडाउन,कोरोना को लेकर किया गया लॉकडाउन। 


➡लखनऊ- यूपी सरकार का बड़ा फैसला,‘मीडिया के सभी संस्थान खुले रहेंगे’।


➡लखनऊ - पीएम मोदी की अपील का किया स्वागत,जलशक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह ने किया स्वागत,घंटा, ताली-थाली बजाकर किया स्वागत।


➡लखनऊ- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बजाई तालियां,नमाज के बाद ताली बजाकर किया समर्थन,पीएम मोदी की अपील का किया स्वागच,आलमबाग क्षेत्र में लोगों ने किया स्वागत।


➡लखनऊ- कोरोना से लड़ने वालों का आभार,लोगों ने घंटी, शंख, थाली बजाई ,कोरोना से लड़ने वालों का आभार दिया ,पुलिस और डॉक्टर कोरोना से लड़ रहे ,मेडिकल स्टोर, सब्जी वालों का आभार।


➡लखनऊ- पीएम मोदी की अपील का किया स्वागत,सीएमएस स्कूल के संस्थापक ने किया स्वागत,डॉ.जगदीश गांधी ने ड्रम बजाकर किया स्वागत,नगर निगम कर्मियों, डॉक्टर्स का किया स्वागत,मीडिया, पुलिस सहित जनसेवा के लिए स्वागत,जनसेवा में लगे लोगों का किया गया स्वागत।


➡लखनऊ- पीएम मोदी की अपील का लोगों ने किया स्वागत,लोगों ने तालियां-घंटी बजाकर किया स्वागत,डॉक्टर,मीडिया कर्मी को किया स्वागत,पुलिसकर्मियों को लोग कर रहे प्रोत्साहित,ओमेक्स सिटी में बड़ी संख्या में तालियां बजाई,बालकनी में पहुंचकर तालियां,घंटियां,शंख बजाया।


➡नोएडा - नोएडा में कोरोना का कहर बढ़ रहा,2 और मरीजों के सैम्पल पॉज़िटिव,2 और मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले,मां और बेटे कोरोना पॉजिटिव मिले,बेटे से मां को भी कोरोना वायरस,बेटा 5 दिन पहले डेनमार्क से आया था,परिवार के 10 अन्य सदस्यों की भी जांच जारी,नोएडा में अबतक 8 लोगो कोरोना संक्रमित।


➡प्रयागराज- संगम नगरी में भी जताया आभार ,कोरोना सेनानियों का जताया आभार,ताली और थाली बजाकर जताया आभार।