बुलन्दशहर : CBCID ने बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को गिरफ्तार कर लिया है बुलन्दशहर बसपा के पूर्व विधायक के आवास के बेड रूम में गोली लगा शव मिला था इस घटना की जांच CBCID की मेरठ टीम कर रही थी CBCID की SP मोहनी पाठक, ने मेरठ से आरोपी अनस अलीम की गिरफ्तारी की है SP मोहनी पाठक, ने बताया बुलन्दशहर कोर्ट मे बहुत जल्द CBCID करेगी आरोपी को पेश बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम को 9 अक्टूबर की रात को पोता हुआ था पूरा परिवार में घर में खुशी मना रहा था 10 अक्टूबर की सुबह अचानक हाजी अलीम बेडरूम में गोली लग शव मिलता है उधर मामले में आगरा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल पर जांच भी शुरू कर दी है बता दें 10 अक्टूबर की सुबह को हाजी अलीम गाजी का गोली लगा शव उनके ही बेडरूम में पुलिस ने बरामद किया था साथ ही यह भी दावा किया गया था कि घटनास्थल से पिस्टल व दो खोखा कारतूस बरामद हुए थे बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम, की कनपटी पर गोली लगने के बाद मामला हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में फंस गया था इसके बाद हाजी अलीम, के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी ।
बुलंदशहर बसपा विधायक हाजी अलीम के हत्याकांड में विधायक के बेटे को किया गिरफ्तार